¡Sorpréndeme!

Air India Peeing Incident: महिला पर विमान में पेशाब करने का आरोपी गिरफ्तार, Court में पेशी आज

2023-01-07 13 Dailymotion

Air India के विमान में महिला पर पेशाब करने के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि आरोपी Shankar Mishra को शुक्रवार रात को ही पकड़ लिया गया था। गौरतलब है कि 26 नवंबर को न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शख्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस के कहने पर आव्रजन ब्यूरो ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था।
#airindia #PeeingincidentinAirIndia #shankarmishra #amarujalanews