RJD नेता जगदानंद सिंह का विवादित बयान,'उन्मादियों के हुए राम,नफरत की जमीन पर 'राम मंदिर' का निर्माण'
2023-01-07 24 Dailymotion
गृहमंत्री अमित शाह ने 1 जनवरी 2024 को राम मंदिर के उद्घाटन किए जाने का ऐलान किया था। जिसके बाद बिहार RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagada Nand Singh) ने कहा, 'नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है।'