चुनाव के पहले बीजेपी अपने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बेहतर नेता बनने के गुर सिखा रही है। भोपाल में लगी क्लास में नगरीय निकाय के पार्षद और अध्यक्षों को बुलाया गया। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने अलग—अलग सत्रों में अच्छे जनप्रतिनिधि बनने के पाठ पढ़ाए। इसमें उनके व्यवहार,आचरण और टाइम मैनेजमेंट के बारे में भी बताया गया। इस क्लास में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा समेत अन्य नेताओं ने अपने राजनीतिक अनुभव और नई राजनीति को समझने को टिप्स दिए।