¡Sorpréndeme!

Varanasi News: पौष पूर्णिमा स्नान के साथ ही माघी डुबकी के विधान शुरू, गंगा घाटों पर पहुंचे श्रद्धालु

2023-01-06 1 Dailymotion

Varanasi News : पौष पूर्णिमा पर शुक्रवार को गंगा में पुण्य की डुबकी के साथ माघ पर्यंत स्नान-दान, जप, व्रत, नियम, संयमादि का आरंभ हो गया। ये विधान माघ पूर्णिमा यानी पांच फरवरी तक चलेंगे। माघ मास में ब्रह्म मुहूर्त में गंगा, नर्मदा, यमुना में स्नान करने से पापों का क्षय होता है। इस माह में दान-पुण्य, रोगियों, निशक्तों की सेवा करने से शुभ फल प्राप्त होते हैं...

#varanasinews #gangasnan #maghmela