¡Sorpréndeme!

संदिग्ध मीटर चेक किए बिजली विभाग की टीम ने

2023-01-05 0 Dailymotion






कोंच(जालौन)जिले से आई विद्युत विभाग की टीम ने स्थानीय विभागीय टीम के साथ मिलकर गुरुवार को नगर में संदिग्ध मीटर चेक किए। सहायक अभियंता मीटर निखिल जिंदल व अवर अभियंता मीटर पूनम वर्मा ने कोंच एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य, अवर अभियंता रामू गुप्ता, जेआरई अंकित कुमार, टीजीटू हुकुम सिंह के साथ कस्बे के मोहल्ला जवाहरनगर, पटेलनगर व सुभाषनगर में घरों के बाहर लगे कुल चार संदिग्ध मीटर चेक किए। अधिकारियों ने बताया कि चारों मीटरों में छेड़छाड़ किए जाने की आशंका के चलते उक्त मीटर निकाल लिए गए हैं जिन्हें गहराई से चेक किया जाएगा, अगर गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एसडीओ अनिरुद्ध कुमार मौर्य व अवर अभियंता रामू गुप्ता ने कोंच क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि किसी भी प्रकार की विद्युत चोरी करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और बिजली चोरी अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। चेकिंग टीम में विभागीय कर्मी राजकुमार, लाइन मेन रिंकू, दीपक, सरमन, हयात सिंह आदि शामिल रहे।