¡Sorpréndeme!

Saharanpur News: बसपा सांसद के घर पर आयकर विभाग की कार्रवाई, जांच के लिए एक टीम देहरादून पहुंची

2023-01-05 30 Dailymotion

बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान के यहां आयकर विभाग के छापे की कार्रवाई तीन दिनों से लगातार जारी है। बृहस्पतिवार को भी आयकर विभाग की टीम उनके तीन आवासों, दफ्तर और फैक्टरी पर डेरा डाले रही। अधिकारी सभी स्थानों से दस्तावेज हासिल करने में जुटे है। हरोडा में स्थित मीट फैक्टरी पर देहरादून से एक और टीम को जांच के लिए भेजा गया है। सर्वे की यह कार्रवाई अभी एक दिन और जारी रह सकती है।