¡Sorpréndeme!

Actor Milind Soman ने चंबा में प्रशंसकों को ‌दिए स्वस्थ रहने के टिप्स,20-20 पुशअप लगाने को कहा

2023-01-05 0 Dailymotion

आयरन मैन के नाम से विख्यात सुप्रसिद्ध मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन ने चंबा के लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। सोमन के चंबा पहुंचने की भनक लगते ही युवा उनसे मिलने के लिए आतुर दिखे। मिलिंद सोमन ने युवाओं को 20-20 पुशअप लगाने के बाद ही मिलने को लेकर आश्वस्त किया। सोमन स्वस्थ रहने का संदेश देते हुए एक हजार किलोमीटर साइकिल चलाते हुए धर्मशाला पहुंचे।