छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर हुए बवाल के बाद हंगामा जारी है। इस बीच भाजपा नेता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप का एक वीडियो सामने आया है। इसमें पूर्व मंत्री कश्यप सड़क पर बैठकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह रोते हुए कह रहे हैं कि सीधे आदमी को पुलिस ने फंसा दिया है। हम अपनी संस्कृति बचाने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन निर्दोषों को फंसा रहा है। इस दौरान सांसद संतोष पांडेय सहित अन्य नेता उन्हें शांत करने का प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं।