खरीदी केन्द्रों में 11 लाख क्विंटल धान हुआ जाम, सुरक्षा के नहीं हैं कोई इंतजाम, देखें VIDEO
2023-01-04 22 Dailymotion
Procurement Centers: दो दिनों से जिले में मौसम में बदलाव हुआ है, इसके बावजूद किसी भी खरीदी केन्द्रों में कैप कवर नहीं ढंका गया है। अधिकांश खरीदी केन्द्रों में धान खुला पड़ा हुआ है। ऐसे में अगर ज्यादा बारिश हुई तो धान भीगना तय है।