नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के सीडी बयान पर प्रदेश में सियासत गरमा गई है। उन्होंने दावा किया था कि आरएसएस और बीजेपी के नेताओं की अश्लील सीडी मेरे पास है। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस पर पलटवार किया था लेकिन अब शिवराज सरकार के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उन्हें चुनौती देते कहा है कि अगर सीडी हैं तो उसे उजागर करें।