¡Sorpréndeme!

ऋषभ फाउंडेशन ने कड़ाके के ठंडक में बांटे जरुरतमंदो को कंबल

2023-01-04 0 Dailymotion

खबर उत्तर प्रदेश के बस्ती से हैं जहां कपकपाती ठंडी में जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गयाम

बस्ती शहर की कटेश्वर पार्क स्टेशन रोड पर जरूरतमंदों को ऋषभ फाउंडेशन द्वारा कंबल वितरण किया गया।

सर्द हवा और तेज गलन ने सब की मुसीबत बढ़ादी है वही ऋषभ फाउंडेशन द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया गया।

सोमवार को जगह-जगह प रजरूरतमंदों को कंबल दिया गया।

संस्था के जिला अध्यक्ष डॉ हेमंत पांडे ने बताया फाउंडेशन की तरफ से दर्जनों जरूरतमंदों को कंबल दिया गया हैम

फाउंडेशन लगातार यह अभियान चलाता रहेगा और जरूरतमंदों का सहायता करना फाउंडेशन का लक्ष्य है।

हमारी टीम की तरफ से एक छोटा प्रयास है और यह लगातार चलता रहेगा।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष डॉ सौरभ श्रीवास्तव मनोज पांडे गगन सुंदरम शुक्ला संदीप जयसवाल सहित फाउंडेशन केअन्य पदाधिकारियों का भरपूर सहयोग रहा।