¡Sorpréndeme!

श्रीकृष्ण बलराम की शोभायात्रा

2023-01-02 1 Dailymotion

परकोटे में शाम को श्रीकृष्ण बलराम की शोभायात्रा निकली। श्रीकृष्ण बलरामजी और गौर निताई के रथ को भक्त खींचते हुए आगे बढ़े। वहीं श्रद्धालु हरिनाम संकीर्तन के बीच नाचते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा चौड़ा रास्ता स्थित मंदिरश्री राधादामोदरजी से रवाना हुई।