¡Sorpréndeme!

'नया साल-नई सरकार' पर नरोत्तम का तंज, बोले- गल्ले पर बैठे हैं कमलनाथ

2023-01-02 26 Dailymotion

इस साल एमपी में होने वाले विस चुनाव को लेकर कांग्रेस कमर कस चुकी है। नए साल के मौके पर एमपी कांग्रेस का एक नया नारा सामने आया है, जिसके बैनर-पोस्टर कांग्रेस ने जगह-जगह लगाएं हैं। नारा है- 'नया साल - नई सरकार' और इसमें कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताया गया है। बीजेपी ने इस पर पलटवार करते हुए इसे ख्याली पुलाव बताया है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर तीखा हमला बोला है।