¡Sorpréndeme!

कोतमा विधायक ने नए साल पर किया तमंचे पर डिस्को, नरोत्तम बोले- एक्शन लेंगे

2023-01-02 35 Dailymotion

नए साल के मौके पर कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने ऐसा जश्न मनाया की वह वायरल हो गए। दरअसल इस आयोजन में पहले तो विधायक ने मंच पर मैं हूं डॉन गाने पर जमकर डांस किया। इसके बाद तमंचे पर डिस्को करते हुए दनादन गोलियां दाग दी। वीडियो वायरल होने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अनूपपुर एसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।