Politics Maharashtra:नागपुर सत्र में कमजोर दिखी MVA की एकता विपक्ष की खाली जगह को भर रहे हैं
2023-01-02 7 Dailymotion
महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र लोकायुक्त संशोधन विधेयक की मंजूरी और ऐतिहासिक पूरक मांगों के लिए जाना जाएगा। सत्र के दौरान नागपुर के विधान भवन की सीढ़ियों पर भले ही विरोधी दल ने एकता दिखाई, लेकिन सदन की कार्यवाही में उनकी एकता तार-तार हो गई।