¡Sorpréndeme!

उमा भारती ने पहले की कांग्रेस नेता की तारीफ फिर बता दिया जहरीला सांप!

2023-01-01 125 Dailymotion

एमपी की पूर्व मुख्य्मंत्री उमा भारती की कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर बेबाक राय सामने आई है। उमा ने पहले तो कन्हैया को एक अच्छा लीडर बताते हुए उनकी तारीफ की लेकिन इसके साथ ही उमा ने उन पर तीखा हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि कन्हैया में हिंदुत्व को लेकर करैत सांप जैसा जहर है।