व्हाट्सएप ने नए साल के जश्न बीच भारत के गलत नक्शे का इस्तेमाल कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. इसके लिए केंद्र सरकार ने व्हाट्सएप को चेतावनी दी है. मामले पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने व्हाट्सएप को अल्टीमेटम दिया है. केंद्रीय आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने शनिवार यानी (31 दिसंबर) को व्हाट्सएप से नए साल के जश्न लाइव-स्ट्रीमिंग लिंक में भारत के गलत नक्शे को ठीक करने के लिए कहा था.
#whatsapp #whatsappdeletestweet #wrongindiamap