¡Sorpréndeme!

Fact Check: Rahul Gandhi मजाक उड़ाने के लिए Amit Malviya ने शेयर किया अधूरा Video I Bharat Jodo Yatra

2022-12-31 57 Dailymotion

Fact Check के इस एपिसोड में बात करेंगे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है राहुल गांधी के एक वीडियो की, इस वीडियो में क्या दावा किया जा रहा है ये आपको बताएँगे और साथ ही ये भी बताएँगे की इसकी सच्चाई क्या है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आप आपकी स्क्रीन पर देख सकते है. ये वीडियो 9 सेकेंड का है. इसमें कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के सामने से गुज़रते हुए दिख रहे हैं. इसी बीच राहुल गांधी ये कहते हुए सुनवाई दे रहे है की जबतक चल रही है, चलाएंगे… जब नहीं चलेगी तो रख देंगे. लेकिन जो लोग इसको शेयर कर रहे है वो दावा कर रहे है की राहुल गांधी ने बोला है की “जब तक चल रही है… जब नहीं काम करेगी तो रोक देंगे…ऐसे कैसे चलेगा, शहज़ादे?”

किसने ये दावा किया है ये आपको बताते है. भाजपा आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ये वीडियो ट्वीट किया और राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा, “जब तक चल रही है… जब नहीं काम करेगी तो रोक देंगे…ऐसे कैसे चलेगा, शहज़ादे?”

#FactCheck #RahulGandhi #AmitMalviya #BharatJodoYatra #RealVideo #FakeVideo #FakeNews #RealityCheck #BharatJodo #BJP #Congress #HWNews