¡Sorpréndeme!

Delhi Mayor Election: कौन होगा Delhi का अगला Mayor? फंस जा रहा पेंच, किसी उलटफेर की है गुंजाइश?

2022-12-31 1 Dailymotion

देश की राजधानी यानी नई दिल्ली का अगला मेयर कौन होगा.. इस पर सस्पेंस अभी भी कायम है...एक तरफ आम आदमी पार्टी है जो कि एकतरफा जीत की उम्मीद लगाए बैठी है और दूसरी तरफ बीजेपी है जो कि इसे भूनाने की कोशिश में लगी है..ऐसे में इस मेयर चुनाव में किसका पलड़ा भारी है? इस रिपोर्ट में हम जानेंगे कि आंकड़े क्या कहते हैं और गणित के हिसाब से कौन किसे पटखनी दे सकता है?ये आने वाले ६ जनवरी की तारीख ये सब कुछ तय कर देगी यहीं हम इस रिपोर्ट में ये भी जानेंगे कि एमसीडी का मेयर कैसे चुना जाता है#delhimayorelection #delhi #mcd #aamaadmiparty #delhibjp #kejariwal #rekhagupta #shellyoberoi