राजकीय अवकाश के दिनों में सआदत अस्पताल में हाफ-डे (अवकाश/राजकीय अवकाश) आपतकॉलीन विभाग के लिए मुसीबत भरा साबित हो रहा है। इन दिनों में ओपीडी के बाद बे-काबू भीड़ के कारण यहां पर पर्ची, परामर्श व दवा वितरण में लगे चिकित्सकों व कर्मचारियों की सांसे फूल रही है।