दमोह में चल रही श्रीराम कथा में कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घर की शांति रखने का मंत्र दिया है। बागेश्वर धाम ने कहा कि घर में शांति चाहिए तो पत्नी से सॉरी बोलना सीख लो। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अपनों से हारना चाहिए, जो अपनों से जीतना चाहता है वह अपना नहीं है। पत्नी से जीतने की कोशिश करोगे, तो मुश्किल में पड़ जाओगे। इसलिए पत्नी को सॉरी बोलना सीखो।