जंगल सफारी पर निकले थे पर्यटक, रास्ते में शावकों को घुमा रही बाघिन से हो गया सामना
2022-12-29 2 Dailymotion
पन्ना टाइगर रिजर्व से अच्छी खबर सामने आई है। यहां बाघ परिवार के सदस्यों में वृद्धि हुई हैं। यहां तीन बाघों की मौत के बाद चार नए मेहमानों के जन्म लेने की खबरें भी सामने आई हैं। बाघिन पी-141 दो शावकों संग दिखी है।