¡Sorpréndeme!

Maharashtra: Eknath Shinde ने दिया Uddhav Thackeray से BMC का पार्टी ऑफिस, भिड़े दोनों गुट के नेता

2022-12-29 2 Dailymotion

Shivsena के Uddhav Thackeray और Maharashtra के मुख्यमंत्री Eknath Shinde की अगुवाई वाले विरोधी धड़े बुधवार शाम को दक्षिण मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) में पार्टी के कार्यालय में आपस में भिड़ गए. इसके बाद परिसर में एक घंटे तक तनाव रहा और पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति नियंत्रण में की. यह टकराव तब हुआ जब उत्तर मध्य मुंबई से सांसद राहुल शेवाले, स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष यशवंत जाधव और पूर्व पार्षद शीतल म्हात्रे ने शाम करीब पांच बजे पार्टी कार्यालय में प्रवेश किया. ये सभी शिंदे की अगुवाई वाली बालासाहेबांची शिवसेना के सदस्य हैं.#shivsena #uddhavthackeray #eknathshinde #bmc