¡Sorpréndeme!

Ramban: चोपानपुरा गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

2022-12-28 35 Dailymotion

Ramban: रामबन जिले के बनिहाल की पंचायत चकनरवा के चोपानपुरा गांव में बुधवार सुबह एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इनकी पहचान नूरजहां (35), पत्नी अब्दुल रशीद, बेटा जफर अहमद (12), बेटी शाहिजा बानो (8) और आसिया बानो (5) के रूप में हुई है। डीसी रामबन मुसर्रत इस्लाम ने बताया कि चोपानपुरा गांव में एक घर में महिला तीन बच्चों के साथ सुबह मृत पाई गई है।