¡Sorpréndeme!

बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल मिली बाल सरपंचों से, समझाई पूरी कार्यप्रणाली

2022-12-27 20 Dailymotion

यूनिसेफ और डिजिटल बाल मेला की ओर से आयोजित किए जा रहे 'मैं भी बाल सरपंच' अभियान के तहत चयनित बाल सरपंच मंगलवार को बाल आयोग पहुंचें। यहां पर उन्होंने राजस्थान बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल से मुलाकात की। इस अवसर पर बेनीवाल ने बाल सरपंचों के विचारों को सुना।