Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम (कवर्धा) जिले में एक पत्रकार और RTI कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। फिर आरोपी ने साथियों के साथ मिलकर उसका शव भी पेट्रोल डाल जला दिया। इसके बाद पत्रकार के परिजनों को कॉल कर फिरौती मांगी। किसी को शक न हो, इसके लिए पत्रकार के बारे में जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये इनाम भी देने की घोषणा कर दी। पुलिस ने इस मामले में सरपंच सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है।