खेलो इंडिया के आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने भोपाल पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी के सेना पर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए ठाकुर ने कहा कि- राहुल सिर्फ चीन और पाकिस्तान की तारीफ करते हैं। कांग्रेस की पिछली सरकारों ने देश की सेना को कमजोर करने का काम किया है। राहुल गांधी को भारत की सेना पर विश्वास नहीं है।