¡Sorpréndeme!

ज्योतिरादित्य सिंधिया की नाराजगी पड़ी भारी, आलाकमान को लेना पड़ा सख्त फैसला!

2022-12-26 157 Dailymotion

टाइगर अभी जिंदा है, मध्यप्रदेश की राजनीति में ये जुमला खूब हल्ला मचा चुका है। अब ये जुमला एक नए कलेवर में दोहराया जा सकता है। टाइगर का दम अभी बाकी है, सियासी दुनिया में रहने वाले जो नेता ये मान चुके थे कि टाइगर का दम खम फीका पड़ चुका है। टाइगर ने उन्हें एक ही बार में ये दिखा दिया कि टाइगर को कमजोर समझने की भूल भारी पड़ेगी।