¡Sorpréndeme!

Fact Check:Rahul Gandhi की Bharat Jodo Yatra में बजे अश्लील गाने,Social Media पर वायरल हो रहा वीडियो

2022-12-25 1 Dailymotion

Congress के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi की 'Bharat Jodo Yatra हरियाणा के फरीदाबाद से होते हुए दिल्ली में प्रवेश कर गई है...लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर Rahul Gandhi का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है...इस वीडियो में Rahul Gandhi और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेताओं को बैठे देखा जा सकता है. इस दौरान कुछ कलाकार स्टेज पर भोजपुरी गानों पर परफॉर्म कर रहे हैं.#congress #factchecked #bharatjodoyatra #rahulgandhi #rajasthan #rajasthanpolitics #ashokgehlot