¡Sorpréndeme!

Mallikarjun Kharge का BJP पर हमला कहा देश में Covid नहीं है, BJP Covid का बहाना बना रही है I INC

2022-12-25 14 Dailymotion



राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' शनिवार सुबह हरियाणा के रास्ते दिल्ली पहुंची. शाम को लाल किले पर राहुल गांधी के साथ पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक जनसभा को संबोधित किया. खरगे ने कहा कि सबके विचार अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन देश के लिए हम सब लोग एक हैं, और राहुल गांधी के साथ हैं. ये यात्रा अभी आगे कश्मीर तक चलने वाली है और कश्मीर में तिरंगा झंडा फहराकर ही हमारा ये कार्यक्रम समाप्त होगा.

#mallikarjunkharge #congress #covid19 #rahulgandhi #coronavirus #rahulgandhi #bjp #narendramodi #hwnews