के सागर जिले की मालथौन तहसील में मंत्री क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। इसमें इंडियन क्रिकेट टीम के सितारे नमन ओझा व पीयूष चावला शामिल हुए। क्रिकेटर पीयूष का जन्मदिन भी था, मंच पर केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया।
#PiyushChawla #cricketerpiyushchawla