¡Sorpréndeme!

मध्यप्रदेश में एक किसान की आय मजदूर की कमाई से भी कम

2022-12-23 22 Dailymotion

23 दिसंबर को हर साल राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाता है... केंद्र हो या प्रदेश की सरकार... दोनों ही किसानों की आय दोगुनी करने के दावे करती हैं... लेकिन क्या वाकई में ऐसा हुआ है... द सूत्र ने कई किसान संगठनों से बातचीत की तो खुलासा हुआ कि पिछले एक दशक में फसल की लागत तो 100 से 150 फीसदी तक बढ़ गई... लेकिन किसान के मुनाफे में केवल 68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई... यानी ऊंट के मुंह में जीरा...