मप्र विधानसभा में कांग्रेस की तरफ से पेश किया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वनिमत से गिर गया... और ये होना ही था... लेकिन इस अविश्वास प्रस्ताव की बहस के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी की बखिया उधेड़ीं तो बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस की... इस बहस के दौरान कुछ राज़ की बातें बाहर निकली उसमें एक राज कमलनाथ सरकार गिरने का भी था और राज खोला सीएम शिवराज ने...