¡Sorpréndeme!

तोतली भाषा में सीएम शिवराज से शराबबंदी की अपील कर फफक कर रो पड़ी मासूम

2022-12-22 783 Dailymotion

सागर से एक बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें बच्ची मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शराबबंदी की अपील करती दिख रही है। शराब को बंद करने की मांग कर मासूम फफक कर रोने लगती है। दरअसल बच्ची के पिता शराब के नशे में बाइक चलाते हुए गिरकर घायल हो गए। 8 साल की बच्ची रूपाली रैकवार भी पिता के साथ ही थी। पिता को घायल देखर बच्ची भावुक हो गई।