¡Sorpréndeme!

तुम कश्मीर में मार रहे हम यहां मारेंगे, मुस्लिम किशोर पर जानलेवा हमला

2022-12-22 0 Dailymotion

सांप्रदायिक नफरत का नतीजा कितना घातक हो सकता है, इसे एक घटना ने फिर साबित कर दिया। उत्तरप्रदेश के बरेली में 19 दिसंबर को यह घटना सामने आई। हालांकि पुलिस की रिपोर्ट सामान्य पिटाई की है। वहीं इस मामले की पड़ताल में पिटने वाले किशोर, उसके परिजनों और मौके पर मौजूद रहे लोगों ने कुछ और ही बताया, जो संगीन है।