¡Sorpréndeme!

दमोह में आंगन में खेलते समय कुंए में गिरा बच्चा, दूसरे बच्चे की सजगता से बची जान

2022-12-21 2,751 Dailymotion

े दमोह शहर में सिविल वार्ड में रहने वाले पवन जैन के घर में बने कवर्ड कुएं में किराएदार का बच्चा अचानक खेलते—खेलते गिर गया। साथ खेल रहे दूसरे बच्चे ने चिल्लाकर मदद मांगी। पवन जैन दौड़कर आए और रस्सी के सहारे कुएं में उतर गए। बच्चा समझदार था जो मोटर का पाइप पकड़कर तब तक पानी में रहा।
#Damohnews