¡Sorpréndeme!

बिहार के मुंगेर जिले में नगर परिषद् चुनाव का परिणाम घोषित।

2022-12-20 0 Dailymotion

बिहार के मुंगेर जिले में नगर परिषद् चुनाव का परिणाम घोषित।
मुंगेर जिले के अंतर्गत जमालपुर नगर परिषद् चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया।निवर्तमान मुख्य पार्षद पद की उम्मीदवार पार्वती देवी लगभग 7000 मतों से जीत हासिल की पार्वती देवी ने जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि जनता ने जो भरोसा दुबारा हम पर जताया है उसके भरोसे को कायम रखूंगी और जो काम अधूरा है उसको इस कार्यकाल में पुरा करूंगी, वही उप मुख्य पार्षद पद की उम्मीदवार अंजलि कुमारी को कुल 11954 मत मिले अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी कोमल कुमारी को 5563 मतों से पराजित की अंजली कुमारी ने जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के जनता को धन्यवाद देते हुए कही की जिस काम के लिए जनता ने मुझे मत दिया है उसको मैं अपनी कार्य काल में जरूर पुरा करने की प्रयास करूंगी वही जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 31 से गुड़िया देवी पति दिलीप ताती के अपार मतों से जीत हुई उम्मीदवार अत्यंत ही गरीब एवं पिछड़ी जाति की थी जिसे वार्ड की सभी लोग चंदा इकट्ठा कर कर के नामांकन कराने के लिए पैसा दिया वही इसकी कोई प्रचार भी उतनी नहीं हुई जिसकी जीत के अंतर भी काफी काफी ज्यादा है गुड़िया देवी को 575 मत मिले वहीं इनके प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 260 एवं तीसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार को 246 मत मिला जीत के बाद गुड़िया देवी अपने समर्थकों संग ढोल नगाड़े बजाते हुए हनुमान मंदिर मत्था टेकने पहुंची।