#rajasthan #rahulgandhi #ashokgehlot #sachinpilot #shantidhariwal #cmgehlot
राजस्थान में सिंतबर में शुरू हुए सियासी ड्रामे का अभी तक कोई हल नहीं निकला है। अशोक गहलोत गुट के शांति धारीवाल दावा कर चुके हैं कि कांग्रेस के 92 विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को अपना इस्तीफा सौंपा है लेकिन डॉ. जोशी ने इस संबंध में अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया।