¡Sorpréndeme!

कैट्स की वॉक ने जीता सबका दिल, ढाई लाख की कैट पर रही सबकी नजर

2022-12-19 25 Dailymotion

राजधानी भोपाल में कैट चैंपियनशिप में एक से बढ़कर एक कैट ने पॉटिसिपेट किया। यहां देशी-विदेशी नस्ल की 150 से ज्यादा कैट्स मौजूद रहीं। कैट के ओनर ने उन्हें डिस्पले कर उनकी खासियत गिनाई। ढाई लाख की कैट मेनकून पर यहां सबकी नजरें रहीं। इस चैंपियनशिप में दो रिंग में जजेस ने टॉप टेन कैट्स का सिलेक्शन किया। विनर्स को अलग-अलग कैटेगरी अवॉर्ड दिए गए।