¡Sorpréndeme!

Gorakhpur Accident : गोरखपुर में स्कूल बस हादसा, 26 सीट वाली मिनी बस में बैठाए गए थे 62 बच्चे

2022-12-19 8 Dailymotion

गोरखपुर जिले के खोराबार में रविवार सुबह फोरलेन पर हुए हादसे में देवरिया के स्कूल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हुई है। 26 सीट वाली मिनी बस में 62 बच्चों को बैठाया गया था। बच्चों को बैठाने के लिए बीच में बेंच भी लगाए थे। तीन शिक्षक भी बस में सवार थे। हादसे के बाद पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। मिनी बस की फिटनेस, चालक का लाइसेंस पुलिस को नहीं मिले हैं। एसपी सिटी ने खोराबार पुलिस को सुरक्षा के सभी मानकों की जांच का आदेश दिया है....

#gorakhpuraccident #roadwaysbus #schoolbusaccident