¡Sorpréndeme!

गर्लफ्रेंड संग मिलकर मामी को मार डाला, भांजे की काली करतूत का राज ऐसे खुला

2022-12-18 2 Dailymotion

शालीमार बाग इलाके में 13 दिसंबर को हुई 56 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हत्या व लूट की गुत्थी को क्राईम ब्रांच एंटी रोब्बरी एंड स्नेचिंग सेल शकरपुर की टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर सुलझा दिया है। वारदात को अंजाम किसी और ने नहीं बल्कि मृतका के सगे भांजे ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर दिया था। आरोपी इतना शातिर था की वारदात को अंजाम देने के लिए पंजाब से दिल्ली भेष बदलकर आया था लेकिन अपनी एक गलती की वजह से पुलिस की पकड़ में आ गया।

आरोपी युवक और युवती पहले से शादीशुदा थे लेकिन दोनों अपनी अपनी वैवाहिक जिंदगी से खुश नहीं थे इसलिए दोनों भागकर शादी करना और विदेश में सेटल होना चाहते थे। इसके लिए इन्हे रुपयों की जरूरत थी। इसी के चलते इन्होने महिला की हत्या कर घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

आरोपियों की पहचान अमृतसर, पंजाब निवासी 31 वर्षीय मधुर कुंद्रा व गांव लोहार, जिला तरन तारन, पंजाब निवासी 28 वर्षीय अमरजोत कौर संधू के रूप में हुई है।

आरोपियों के पास से एक करोड़ से अधिक कीमत के गहने और 14 लाख रुपए नकद बरामद हुआ है।