¡Sorpréndeme!

Saphala Ekadashi Vrat Katha - सफला एकादशी व्रत कथा 2022 ~ #Vishnu Ji ~ @bhaktibhajankirtan

2022-12-19 2 Dailymotion

Saphala Ekadashi Vrat Katha - सफला एकादशी व्रत कथा 2022 ~ #Vishnu Ji ~ @bhaktibhajankirtan


पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी कहा जाता है. ये साल की आखिरी एकादशी है. इस बार सफला एकादशी 19 दिसंबर 2022, सोमवार को पड़ रही है.ससफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि सफला एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति के सभी कार्य सिद्ध और सफल हो जाते हैं इसके अलावा इस दिन का व्रत यदि सच्ची श्रद्धा और भक्ति के साथ किया जाए तो व्यक्ति की समस्त इच्छाएं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं.