बदरीनाथ हाईवे पर गिरी चट्टान मलबा आने से चार घंटे बंद रहा रास्ता
2022-12-16 228 Dailymotion
बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार को चमोली के पास छिनका में करीब चार घंटे तक बंद रहा जिसके चलते सेना के वाहनों के साथ ही स्थानीय लोग और स्कूल जाने वाले शिक्षक फंसे रहे। सुबह करीब 11 बजे हाईवे खुलने पर सभी ने राहत की सांस ली।