¡Sorpréndeme!

UNICEF-AUF: CBSE और UNICEF की सयुंक्त पहल, छात्रों ने दिए मानसिक स्वास्थ्य पर टिप्स

2022-12-15 1,642 Dailymotion

#unicef #child #health #mentalhealth #mentalhealthawareness

बच्चों का मानसिक विकास उतना ही जरूरी है जितना शारीरिक विकास। लेकिन कभी-कभी हम भूल जाते हैं कि बच्चे जैसे जैसे अपने आसपास के माहौल को बदलता देखते हैं या बड़े होते हैं उनपर एक मानसिक दवाब भी आ जाता है। जिसे हम अवसाद या अंग्रेजी में डिप्रेशन कहें तो जायज होगा। बहुत सारे माता-पिता बच्चों के मानसिक अवस्था को समझ नहीं पाते या जो समझ पाते हैं वो उन्हें समझा नहीं पाते। इसी ओर यूनिसेफ की एक पहल बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर तरीके से समझने और समझाने के लिए है। इसी के तहत दिल्ली के बाल भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने रखी अपनी राय और बड़ों को समझाई मानसिक स्वास्थ्य संबंधी बातें। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने मन की अवस्था कागज पर उकेरी और शब्दों चित्रों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार साझा किए