दो गुटों के बीच जमकर चली लाठी डंडा पुलिस बनी रही मूकदर्शक । स्टार पंजाब न्यूज़ संवाददाता चन्दन कुमार खबर बिहार के मुंगेर जिले से हैं धरहरा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत अजीमगंज पंचायत के विरोजपुर टारा गांव में जमीन विवाद करीबन २०२० से चलने के कारण आज ब्लॉक से अमीन साहब जमीन जिसका खाता संख्या ५७,खेसरा संख्या २३१, जमाबंदी नम्बर ७८०को मापने के लिए विरोजपूर गांव पहुंचा वही लड़ैया टांड थाना के पुलिस भी मौके पर मौजूद थीं। इसी दौरान दोनो तरफ से कुछ कहा सुनी हो गई होते ही लाठी डंडे भी चलना शुरू हो गया जिसमे गांव के ही युवक सुनील यादव-पेo कामेश्वर यादव, डब्लू यादव -पेoबालेश्वर यादव,नारायण यादव पेo-मोहन यादव रंजीत यादव पेo सुखदेव यादव,सुधीर यादव पेo नन्हकू यादव, चालीतर यादव पेo सोभान यादव,सरोज कुमार, नीरज यादव दोनो पेo बोचु यादव, सहित अन्य लोग अनावश्यक रूप से अवधेश यादव पेo स्वाo सौखी यादव पर लाठी डंडा चलाना शुरू कर दिया गलीमत है की इसमें किसी की जान माल की कोई हताहत नहीं हुई। वही पुलिस छुड़ाने में लगी रही। अंततः अमीन साहब उस जमीन को बगैर मापे अपनी जान बचाकर वहा से निकलने में कामयाब हुऐ। माहौल ऐसा था की किसी की भी जान जाने की बात होती इस कारण से दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर पुलिस बल कम होने के कारण पुलिस अपने बल प्रयोग नहीं किए। वही यह मामला मुंगेर एसपी जेजे रेड्डी के संज्ञान में है।