¡Sorpréndeme!

Congress नेता ने किया दावा, आम चुनाव में इस जगह से ताल ठोकेंगे Rahul Gandhi। General Election

2022-12-15 8,325 Dailymotion

#generalelection #rahulgandhi #amethi #congress #bharatjodoyatra
लंबे समय से नेहरू गांधी परिवार की परंपरागत सीट रही अमेठी से राहुल गांधी फिर चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस पार्टी के लोकसभा चुनाव में उनको अमेठी से फिर उम्मीदवार बनाएगी। पार्टी नेता अजय राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “गांधी-नेहरू परिवार के अमेठी से पुराने पारिवारिक संबंध हैं, इसे कोई कमजोर नहीं कर सकता।