¡Sorpréndeme!

Sadan में शराब बंदी को लेकर भड़के Nitish Kumar I Bihar I Liqour Policy I JDU

2022-12-14 17 Dailymotion



विपक्ष के हंगामे से नीतीश कुमार ने अपना आपा खो दिया। गुस्से में उन्होंने BJP विधायकों की तरफ इशारा किया और कहा- क्या हो गया, ए, चुप हो जाओ। मुख्यमंत्री के इस व्यवहार से BJP विधायकों में काफी नाराजगी है। उन्होंने मांग की है कि नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कुछ 15 मिनट के लिए स्थगित हो गई।

#nitishkumar #bihar #bjp #liquorpolicy #jdu #wintersession #hwnews