¡Sorpréndeme!

Varanasi की तीन अदालतों में आज Gyanvapi से जुड़े मामलों की सुनवाई सहित 10 Big News

2022-12-12 7,010 Dailymotion

#gyanvapimasjid #bhupendrapatel #pmmodi #gujarat #cbse #topnews
ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े आठ मामलों की सुनवाई आज तीन अदालतों में होगी। जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई होनी है। इसमें सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत की ओर से दिए गए सर्वे आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की तरफ से दाखिल रिविजन याचिका सुनी जाएगी। सहित 10 Big News