रामपुर उपचुनाव में बीजेपी के आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की है. जिसके बाद अब बसपा (BSP) प्रमुख मायावती की उपचुनाव के परिणामों पर पहली प्रतिक्रिया आई है. बसपा सुप्रीमो मायावती पहले भी कई बार अपने बयानों में कह चुकी हैं कि सपा भाजपा का सामना नहीं कर सकती है। मुसलमान सपा को समर्थन करने पर विचार करें।
#mayawationupbypoll #akashsaxena #akhileshyadav #dimpleyadav