¡Sorpréndeme!

Jammu : 22 दिसंबर को महारैली करेंगे जलशक्ति विभाग के अस्थाई कर्मी

2022-12-09 24 Dailymotion

स्थायी होने और लंबित वेतन जारी करने की मांग पर जलशक्ति विभाग के अस्थायी कर्मियों दौ सौ दिनों से अधिक दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्मियों को स्थाई करना तो दूर। उनके 90 महीनों का वेतन तक जारी नहीं किया जा रहा। इसकी वजह से कर्मी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। 17 अक्तूबर को उच्च अधिकारियों की तरफ से कमेटी गठित कर समस्याओं को हल पूरा करने का आश्वासन दिया गया था